सुप्रीम कोर्ट की ओर से आधार की वैधता को बरकरार रखने के फैसले का केंद्र सरकार ने स्वागत करते हुए इसे एतिहासिक फैसला बताया है…. केंद्र ने कहा कि शीर्ष अदालत ने तकनीक की महत्ता को बरकरार रख साफ कर दिया है कि इसके आलोचकों का विरोध सही नहीं है….सरकार ने कहा कि आधार के कारण देश के 90 हजार करोड़ रुपये बच रहे हैं। कांग्रेस पर तंज कसते हुए सरकार ने कहा कि इस योजना को लाने वाले को यह पता ही नहीं था कि इसमें आगे करना क्या है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘यह निर्णय एतिहासिक है। जूडिशल रिव्यू के बाद इसे स्वीकार किया गया है। आज देश के 122 करोड़ लोगों के पास आधार कार्ड है। इसके कारण देश के 90 हजार करोड़ रुपये बच रहे हैं। किसी सरकारी योजना में फर्जी और डुप्लिकेट लोग शामिल ही नहीं हो सकते हैं।’ वहीं, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मोदी सरकार की जीत बताया।