21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जेके लोन अस्पताल में अब रात को होगी 11 तरह की जांचे, मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा एसएमएस अस्पताल

प्रदेश के सबसे बड़े बच्चों के अस्पताल जेकेलोन में अब रात को भी जांचें होगी।

Google source verification


जयपुर। प्रदेश के सबसे बड़े बच्चों के अस्पताल जेकेलोन में अब रात को भी जांचें होगी। जिसका फायदा मरीजों को मिलेगा। अब तक सिर्फ एक दो जांच को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की जांच रात में नहीं होती थी। रात के समय सभी तरह की जांच के लिए लोगों को जेकेलोन से एसएमएस अस्पताल जाना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बता दें जेके लोन अस्पताल में आने वाले बच्चों की पहले रात को सीबीसी व एक दो और जांच होती थी लेकिन अब 11 तरह की जांचे रात को होगी। पहले आईसीयू में भर्ती होने वाले बच्चों की रात को कोई जांच नहीं होती थी। सभी जांचों के लिए एसएमएस अस्पताल जाना पड़ता था।

 

यह भी पढ़े — जयपुर में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के आवास के बाहर रात भर धरने पर बैठी रही महिलाएं

 

जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि जेके लोन अस्पताल में प्रदेशभर के बच्चे इलाज कराने के लिए आते हैं। ऐसे में बच्चों की सबसे ज्यादा ओपीडी जेके लोन अस्पताल में आती है। लंबे समय से तीमारदारों के सामने परेशानी आ रही थी कि रात को उनके बच्चों की जांच नहीं हो पा रही थी। ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब 11 तरह की जांच जल्द ही जेकेलोन में शुरू की जाएगी । इसके लिए लैब में स्टॉप भी बढ़ाया जाएगा। अब इन जांचों में ब्लड शुगर सहित अन्य जांचे होगी।

डॉ गुप्ता ने बताया कि पहले मरीजों को एसएमएस में जाना पड़ता था। जहां से रिपोर्ट लाने में उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ता था। अब मरीजो की जेकेलोन में ही जांच होने पर उनको रिपोर्ट यही मिल जाएगी। इससे उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।