20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर

केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसा: आखिरी सफर में पत्नी बनी हौसले की मिसाल, जयपुर की सड़कों पर वर्दी में तस्वीर लेकर चलीं आगे-वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे आंसू

Piolet Rajveer Singh Chauhan : 15 जून को केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। पायलट राजवीर सिंह जयपुर के शास्त्री नगर क्षेत्र के निवासी थे। सिर्फ चार महीने पहले वे जुड़वां बेटों के पिता बने थे। परिवार के लिए यह हादसा एक ऐसा खालीपन छोड़ गया है जो कभी भर नहीं सकेगा।

जयपुर

Savita Vyas

Jun 17, 2025

जयपुर। केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान के अंतिम संस्कार में उनकी पत्नी दीपिका ने आर्मी की वर्दी पहनकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी। उनके घर से अंतिम यात्रा सुबह करीब 7.15 बजे रवाना हुई। इस दौरान सड़कों पर दीपिका पति की तस्वीर हाथ में लिए आर्मी की वर्दी में साथ चल रही थी। इस दर्दनाक दृश्य ने सभी को झकझोर कर रख दिया। अंतिम यात्रा में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी। अंतिम यात्रा में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक बालमुकुंदाचार्य भी शामिल हुए। इस दौरान राठौड़ ने कहा कि वो बहुत कम उम्र में चले गए। पायलट राजवीर सिंह को चांदपोल मोक्षधाम में अंतिम विदाई दी गई। वहां राजवीर की पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान ने पति को सैल्यूट किया और पुष्पांजलि अर्पित की। इस क्षण ने सभी को भावुक कर दिया।