जयपुर। केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान के अंतिम संस्कार में उनकी पत्नी दीपिका ने आर्मी की वर्दी पहनकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी। उनके घर से अंतिम यात्रा सुबह करीब 7.15 बजे रवाना हुई। इस दौरान सड़कों पर दीपिका पति की तस्वीर हाथ में लिए आर्मी की वर्दी में साथ चल रही थी। इस दर्दनाक दृश्य ने सभी को झकझोर कर रख दिया। अंतिम यात्रा में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी। अंतिम यात्रा में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक बालमुकुंदाचार्य भी शामिल हुए। इस दौरान राठौड़ ने कहा कि वो बहुत कम उम्र में चले गए। पायलट राजवीर सिंह को चांदपोल मोक्षधाम में अंतिम विदाई दी गई। वहां राजवीर की पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान ने पति को सैल्यूट किया और पुष्पांजलि अर्पित की। इस क्षण ने सभी को भावुक कर दिया।