जयपुर. देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले फौजी भाइयों की कलाई पर जैसे ही नन्ही बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा तो जवानों की आंखें नम हो गईं। जवानों ने भी बहनों को प्यार और दुलार दिया। मौका था राजस्थान पत्रिका की ओर से रक्षकों की राखी के तहत आयोजित कार्यक्रम का। जयपुर में आमेर सीआईएसएफ 8वीं बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नायला और सीआईएसएफ कैंप बंबाला में आयोजन किया गया।