सोनी टीवी के सीरियल मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो में रमा की भूमिका निभा रही अदिति देशपांडे ने मीटू कैंपेन में फंसे अभिनेता नाना पाटेकर का पक्ष लेते हुए उन्हें पाक साफ करार दिया है। हाल ही शो प्रमोशन के लिए भोपाल आईं अदिति ने कहा, शायद तनुश्री दत्ता से कोई मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई होगी, जल्द ही सब साफ हो जाएगा। मराठी फिल्मों की नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस अदिति देशपांडे नाना पाटेकर के साथ वर्ष 2005 में आई मराठी फिल्म ‘पक पक पकाकÓ में बतौर मेन लीड काम कर चुकी हैं।