19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

लाखों रुपए की इ-सिगरेट की जब्त

लाखों रुपए की इ-सिगरेट की जब्त

Google source verification

जयपुर

image

Mamta Berwa

Jun 01, 2019

प्रदेश में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पहले ही दिन शुक्रवार को चिकि त्सा विभाग की टीमों ने राजधानी में अलग-अलग स्थानोंपर कई जगह दबिश दी। टीम को मालवीयनगर स्थित गौरव टावर और आस पास दो कारोबारियों के यहां से करीब १० लाख रुपए कीमत की ई-सिगरेट मिलने का अनुमान है। जिन्हें देर रात तक करऔर ई-सिगरेट की कीमत का निर्धारण करने में अधिकारी जूटे थे। जानकारी के मुताबिक यहां ई- सिगरेट में काम लिए जाने वाले उपकरण 3से15 हजार तक की कीमत के भी मिले हैं। टीम ने गौरव टावर के नजदीक दी पान वाला और गौरव टावर में स्थित लिटिल गोवापर पर कार्रवाई की। लिटिल गोवा भी चेन के रूप में काम करता है,दिल्ली,गोवा और कोलकाता में कई जगह इसकी शाखाएं हैं। टीम ने इससे पहले राजापार्क,बजाजनगरऔरगांधी नगर में भीअलग अलग जगह सर्च अभियान चलाया। हालांकि वहां टीमों को सफलता नहीं मिली।

Read More : गजेन्द्र सिंह शेखावत के कंधों पर राजस्थान की ‘प्यास’ बुझाने की जिम्मेदारी