जयपुर। राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने दिल्ली में महिला पहलवानों की सुनवाई नहीं होने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय आयोग पर दवाब बनाया जाएगा। आयोग इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेने का आग्रह करने से संबंधित कानूनी पहलुओं पर भी विचार कर रहा है।
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष चिश्ती ने गुरुवार को यहां इस मुद्दे पर पत्रकारों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि यह केवल दिल्ली का मामला नहीं है, पूरे देश का मामला है। अब तो इंटरनेशनल लेवल पर भी चिंता जताई जा चुकी है। उन्होंने मांग की कि बृजभूषण शरण सिंह को पद से हटाया जाए, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह उनका बचाव करना बंद करें। उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित महिला पहलवानों की बात को दबाया जा रहा है। संसद के पास आंदोलन होने के बावजूद इस मामले में दिल्ली पुलिस कठपुतली की तरह कार्य कर रही है। साथ ही, राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व मीनाक्षी लेखी व सांसद हेमामालिनी से सवाल किया कि वे इस मामले में कुछ बोल क्यों नहीं रहीं? उन्होंने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने से संबंधित कानूनी पहलू पर भी विचार किया जा रहा है।फिल्म के मामले में जल्द विचार
अजमेर डायरी फिल्म को लेकर पूछे गए सवाल पर राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में सोच-विचार कर निर्णय किया जाएगा।