19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल से मिलेगी आर्थिक रूप से कमज़ोर, छात्र-छात्राओं के सपनों को उड़ान – अध्यक्ष, राज्य युवा बोर्ड

युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीतराम लांबा ने कहा है कि ऐसे युवक युवतियां जो दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपने सपने पूरे नहीं कर पा रहे। उनके सपनों को पंख देने काकाम युवा बोर्ड करेगा।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 09, 2023

राज्य युवा बोर्ड अब युवा लोक कलाकारों को मंच प्रदान करेगा जिससे ना केवल उनकी प्रतिभा को आगे लाया जा सके बल्कि विलुप्त होती हमारी लोक कला को भी संरक्षित किया जा सके। युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीतराम लांबा ने कहा है कि बोर्ड आगामी दिनों में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन करेगा। जिसके तहत ग्रामीण इलाकों की युवाओं की प्रतिभा को सामने लाया जाएगा। उनका कहना था कि यूथ हॉस्टल परिसर में मुख्यमंत्री की घोषणा की अनुपालना में एक ट्रेनिंग सेंटर बनाया जा रहा है। दो मंजिला इस सेंटर में युवाओं को विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही उनके रहने आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जोडऩे के लिए काउंसलिंग भी की जाएगी। लांबा ने कहा कि इसके साथ ही दिल्ली में एक हॉस्टल भी बनाया जा रहा है, नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल के नाम से यह भवन बनकर तैयार होगा। ऐसे युवक युवतियां जो दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपने सपने पूरे नहीं कर पा रहे। उनके सपनों को पंख देने काकाम युवा बोर्ड करेगा। निम्र आय वर्ग के ऐसे युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर यहां रहने और भोजन आदि की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इस हॉस्टल में तकरीबन 250 कमरे होंगे और 500 बच्चे एक साथ रह सकेंगे। और क्या कुछ कहा सीताराम लांबा ने सुनते हैं-