जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल (Neerja Modi School) में 9 साल की छात्रा अमायरा (Amayra)की संदिग्ध मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अमायरा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी “ऑल राउंडर परफॉर्मर और बहुत सेंसिटिव बच्ची” थी। वह पढ़ाई, खेल, डांस, ड्रॉइंग — हर गतिविधि में आगे रहती थी। पिता का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं होता कि इतनी होनहार बच्ची ऐसा कदम उठा सकती है।