जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर बुधवार को एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं व छात्र नेताओं ने बेरोजगारी के विरोध मे जूते पॉलिश कर विरोध जताया। साथ ही जमकर नारेबाजी भी की। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता जसविंदर चौधरी ने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव में रोजगार के नाम पर वोट बटोरे थे। पांच वर्षों में बेरोजगारी बढ़ी है। इसी के विरोध में एनएसयूआइ प्रदेशभर में जूते पॉलिश कर विरोध जता रही है।