पत्रिका के 15वें की-नोट कार्यक्रम का आयोजन आज जयपुर के एक पांच सितारा होटल में किया गया। इस मौके पर कई नामी हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम को पीसीसी चीफ सचिन पायलट, पत्रिका समूह के प्रधान संपादक डॉ. गुलाब कोठारी, भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी संबोधित किया। की-नोट के 15वें संस्करण को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि देश में क्रिकेट के बाद राजनीति सबसे रोमांचक विषय है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की मिट्टी, हवा में प्यार और दुलार है और इसे संभाल कर रखना हमारी जिम्मेदारी है। आइए देखते हैं सचिन पायलट ने अपने संबोधन में और क्या कुछ कहा….