जयपुर। Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस ने पहले नवरात्र पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, और तेलंगाना में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। मप्र में 144, छत्तीसगढ़ 30 और तेलंगाना से 55 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। वही अभी राजस्थान में कांग्रेस की पहली सूची का इंतज़ार खत्म नहीं हुआ है। सीएम अशोक गहलोत ने बताया टिकट सर्वे और फीडबैक के आधार पर दी जाएंगी। सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं है, लोगों को हमसे कोई शिकायत नहीं है। अगर किसी विधायक के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो फीडबैक और सर्वे के आधार पर ही टिकट दी जाएगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 17 या 18 अक्टूबर तक जारी कर दी जाएगी।