राजस्थान विधानसभा में वित्त मंत्री दिया कुमारी के बजट भाषण के दौरान जब पूर्ववर्ती सरकार का ज़िक्र हुआ तब कांग्रेस विधायक दल ने जमकर हंगामा किया। इस बीच मुखयमंत्री भजन लाल शर्मा को हस्तक्षेप करना पड़ गया। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस खेमे के सबसे सीनियर विधायक शान्ति धारीवाल का नाम लेकर उन्हें शांत रहने की नसीहत दे डाली। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘धारीवाल जी, आप इस सदन के सीनियर हैं। इसलिए आप से कह रहा हूँ महिला वित्त मंत्री बजट पढ़ रही हैं, आपको उन्हें शांति से सुनना चाहिए। आपसे नए सदस्यों को शिक्षा लेनी है, आप शिक्षा दीजिये। सदन की गरिमा रखना हम सभी का कर्त्तव्य है।’