जयपुर। नई विधानसभा के गठन के बाद सत्ता की चाबी किसके पास होगी? यह तो खुलासा 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद ही होगा। आंकड़ों में कौन आगे रहेगा भाजपा या कांग्रेस, इस पर जरूर पार्टियों का दिन-रात मंथन चल रहा है। पार्टियों ने प्लान-बी की तैयारी भी शुरू कर दी है। पार्टियां अपने उम्मीदवारों से फीडबैक लेने में जुटी हैं। निर्दलीय व अन्य दल के मजबूत प्रत्याशियों से संपर्क को लेकर रास्ते भी तलाशे जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों दलों की ओर से कुछ निर्दलीयों को तो हालचाल पूछने के साथ बधाई को लेकर फोन तक किए जा चुके हैं। दोनों ही दल अपने बागियों और निर्दलीयों से बातचीत कर बधाई दे चुके हैं और यह भी कह रहे हैं कि सरकार बनने पर साथ जरूर दें। कुछ निर्दलीय विधायक भी बधाई मिलने की बात स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन वे अभी अपने निर्णय को 3 दिसंबर पर छोड़ रहे हैं ताकि आगे की रणनीति बना सकें।