राजस्थान में एक बार फिर मौसम (Rajasthan Weather)करवट लेने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD)ने मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश(Rain Alert) को लेकर अलर्ट जारी किया है। आगामी दिनों में एक नया और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार इस सिस्टम के प्रभाव से पहले हल्की से मध्यम (Mawath)बारिश होगी और इसके बाद एक बार फिर कंपकंपाती ठंड लौटने की संभावना है।