29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

‘तमाशा’ में सामंतशाही व्यवस्था तो ‘अकबर बीरबल’ में दोस्ताना बंधन

रवींद्र मंच पर सोमवार को द रीयल भांड की ओर से 'मुजाकर कहानियों की दुनिया से' कार्यक्रम के तहत नो शॉर्ट प्ले आयोजित किए गए।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 21, 2023

रवींद्र मंच पर सोमवार को द रीयल भांड की ओर से ‘मुजाकर कहानियों की दुनिया से’ कार्यक्रम के तहत नो शॉर्ट प्ले आयोजित किए गए। नाटक ‘तमाशा ‘का निर्देशन साहिल भाटी और दिया ने किया, यह नाटक सामंतवाद और तानाशाही की खिलाफत करता है। कहानी में एक बादशाह ने ऐलान किया है कि शहर में जो जलसा होने जा रहा है, उसमें लोग शामिल नहीं हों। पूरा शहर खौफ में है। सभी को घरों से ना निकलने की हिदायत दी गई है। हवाई जहाज से पर्चें बांटे जा रहे हैं कि यदि बादशाह के हुक्म के खिलाफ लोग निकलेंगे तो उन्हें अपने अंजाम के लिए तैयार रहना होगा। एक घर में एक बच्चा इन सब बातों से अनजान है और हवाई जहाजों की उड़ान से परेशान है , उसे लगता है कि हवाई जहाज हमला करने वाले हैं, उस बच्चे के पिता ने बताया कि शहर में शाम को एक तमाशा होने वाला है, इसलिए आज उसके स्कूल की छुट्टी है। पूरा परिवार खौफ में है और नहीं चाहता कि बच्चें को इसका पता चले। बच्चा अपनी खिडक़ी से बाहरएक व्यक्ति को जख्मी देखता है तो परिवार उसे समझाता है किउस आदमी ने गलती कि जिसकी सजा उसे मिली है। शाम को बंदूक की गोलियों की आवाज आने लगती है और वो बच्ची अपनी अम्मी से तमाशा देखने की जिद करती है। उसके अब्बू और अम्मी जैसै तैसे उसे सुलाने की कोशिश करते हैं। सोते सोते बच्ची दुआ करतर है कि और कहती है कि मुझे डर है कि मुझे पहाड़े याद नहीं है, मुझे डर है कि वो छड़ी मेरे उस्ताद को ना मिल जाए और वह मुझे उस झड़ी से सजा ना दें जिससे खून निकलता है। नाटक में रोशन कुमार, आदित्य राज, प्रतिज्ञा, दिनेश, कमलेश ओर मनीष सैनी ने अभिनय किया।

ccvd_v.jpeg

‘अकबर बीरबल ‘ में दोस्ताना बंधन
वहीं दूसरा नाटक ‘अकबर बीरबल ‘अकबर बीरबल के किस्से, प्रसिद्ध मुगल सम्राट अकबर और उनके सलाहकार बीरबल के बारे में प्रसिद्ध सदियों पुरानी कहानियों के इर्दगिर्द विकसित एक लघु नाटक है। इसमें उन कहानियों को मंचित किया गया जो मौखिक रूप से पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही हैं। इस नाटक में आज के समय के लिए प्रासंगिक रखते हुए अकबर बीरबल के बीच के दोस्ताना बंधन को हल्के फुल्के और मजेदार तरीके से दिखाने की कोशिश की है। नाटक में आरिफ खान, पंकज शर्मा, महिपाल, सचिन, प्रदीप कुमार, दक्ष धवन और मनन वर्मा ने अभिनय किया।