जयपुर। आज रूप चौदस का पर्व मनाया जा रहा है। राजधानी जयपुर की युवतियां हो या महिलाएं सौंदर्य निखार को लेकर विशेष उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने को लेकर भीड़ लग रही है। शहर की एक ब्यूटी पार्लर की संचालिका रीतु देसवाल ने बताया कि दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई के बाद रूप चतुर्दशी का एक ऐसा दिन होता है, जब वे खुद की केयर करने के साथ आराम करती हैं। इस दिन महिलाएं अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। श्रृंगार के लिए आठ से 10 दिन पहले ही ब्यूटी पार्लर पर बुकिंग शुरू हो गई थी।