जयपुर, 7 जनवरी। शास्त्रीनगर स्थित संगीत आश्रम संस्थान का सभागार शनिवार को बॉलीवुड संगीत निर्देशक पंचम दा आरडी बर्मन के संगीतबद्ध और उनके गाए गीतों की मेलॉडी से महक उठा। संस्थान की ओर से हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम तेरे बिना जिया जाए ना…में दो दर्जन से अधिक संस्थान के ही कलाकारों ने अपनी पुरकशिश आवाज में बॉलीवुड संगीत निर्देशक व प्लेबैक सिंगर आरडी बर्मन के सदाबहार गीतों को पिरोकर माहौल को पंचमदा के रंग में रंग दिया।
यह भी पढ़ें : Irfaan Khan Birthday- यादों के झरोखे में निखरा इरफ़ान
संगीत निर्देशक अमित अनुपम के निर्देशन में सजे कार्यक्रम की शुरुआत में कलाकार वरुण ने कहना है, कहना है..की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इसके बाद कलाकार रियांशी गोयल ने वनिता हीरानी ने रोज.रोज आंखों तले…, साधना ने नाम गुम जाएगा.., कशिश कंवर ने रैना बीती जाए…, तेजस ने चेहरा है या चांद खिला है…, कोमल सोनी ने हमें तुमसे प्यार कितना…, पल्लवी शर्मा ने कुछ न कहो…, अनन्या ने मैं चली मैं चली देखो प्यार.., ममता शर्मा ने आने वाला पल जाने वाला है…, अंजना गुप्ता ने घर आजा घिर आए…, आसिम ने मेरे नैना सावन भादो…, रहमान ने क्या हुआ तेरा वादा..,संजना ने दो लफ्जों की है दिल की कहानी.., इदरिस खान ने ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे.., जीनस कंवर ने आपकी आंखों में कुछ..,समेत राजकुमार, मो.साहिब, जगदीश चन्द, वाणी कोठारी, लक्ष्य शर्मा और अजान ने कई सुपरहिट गीतों को सुर,लय और ताल में उम्दा प्रस्तुति देकर श्रोताओं के दिलों को छू लिया। की-बोर्ड पर हबीब खान,तबले पर दिलशाद खान,इलेक्ट्रिक पेड पर अनुपम निर्वाण, गिटार पर वत्सल अनुपम, हारमोनियम पर अंजना गुप्ता व हरीश नागौरी ने दमदार संगत कर कार्यक्रम में रौनक भरी। संचालन जीनस कंवर ने किया। अंत में संस्थान सचिव अमित अनुपम ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया।