जयपुर। विभिन्न वाद्ययंत्रों पर बजती संगीत की धुनों को ध्यान से सुनते कलाप्रेमी, ऑडियंस से भरा रंगायन ऑडिटोरियम, हर पल को कैमरे में कैद करते लोग और प्रस्तुतियों पर तालियों से कलाकारों का हौसला बढ़ाती ऑडियंस मंगलवार को जवाहर कला केंद्र में नजर आईं। मौका था आकाशवाणी जयपुर केन्द्र की ओर से आयोजित स्वाधीनता पर्व ‘संगीत उत्सव’ का। पद्मश्री उस्ताद मोइनुद्दीन खां, पद्मश्री अहमद हुसैन-मोहमद हुसैन, पीआइबी जयपुर की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला, दूरदर्शन केन्द्र जयपुर के कार्यालय प्रमुख सतीश देपाल और आकाशवाणी कार्यक्रम प्रमुख नीलेश कुमार कालभोर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सारंगी वादक मोमिन खां ने राग बागेश्री पर आधारित स्वर लहरियों सुनाकर लोगों का मन मोह लिया। यूसुफ खान मेवाती समेत 6 कलाकारों ने भपंग वादन की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय, डॉ. गौरव जैन और राजस्थानी लोक गायिका सीमा मिश्रा ने ‘वंदे मातरम’, ‘मेरे वतन को मेरा नमन’ गीत प्रस्तुत कर सभी को देशभक्ति रंग में रंग दिया। गौरव जैन ने ‘मुझमें तू शामिल इस तरह’ गीत प्रस्तुत किया। सीमा मिश्रा ने सुरीली आवाज में लोक गीतों के साथ राजस्थानी घूमर गीत प्रस्तुत किया। कलाकारों ने सितार, सारंगी, गिटार, तबला, ढोलक आदि पर प्रस्तुति दी। आकाशवाणी जयपुर के उपनिदेशक (अभियांत्रिकी) एम.सी. बंसल, राजकुमारी करनानी, जितेन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहे।