26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राजधानी में बलात्कारी बेखौफ..सात साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार

घर के बाहर खेल रही बालिका को एक बाइक सवार पापा का दोस्त बनकर अगवा कर अपने साथ ले जाकर सुनसान स्थान पर बलात्कार करने की घटना सामने आई है

Google source verification

जयपुर

image

arif khan

Jul 02, 2019

जयपुर . पापा का दोस्त बनकर बाइक सवार युवक द्वारा सात साल की मासूम को अगवाकर ले गया इसके बाद मासूम से बलात्कार ( rap ) किया घटना के बाद से शास्त्रीनगर ( Shastrinagar police station ) में तनाव व्याप्त है एतिहातन इलाके में पुलिस व आरएसी के जवान तैनात है आरोपी की धरपकड़ के प्रयास जारी है पुलिस इस मामले में घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों ( CCTV Camera )की फुटेज मदद ले रही है आपको बता दे कि सोमवार शाम घर के बाहर खेल रही बालिका को एक बाइक सवार पापा का दोस्त बनकर अगवा कर अपने साथ ले गया और अमानीशाह नाले में ले जाकर सुनसान स्थान पर बलात्कार किया और फिर उसे दो घंटे बाद लहुलुहान हालत में घर के बाहर फेंक कर गया कॉलोनी में बच्ची के साथ दरिंदगी की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में लोग कांवटिया अस्पताल ( Kanchiya Hospital ) के बाहर जमा हो गए भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आस पास के थानों से जाब्ता और आरएसी से बटालियन बुलानी पड़ी। देर रात तक लोग प्रदर्शन कर नारेंबाजी करते रहे। भीड़ आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रही थी। शास्त्री नगर थाना इलाके में ही 10 दिन पूर्व 4 साल की मासूम से भी रेप हुआ था लेकिन अभी तक पुलिस बलात्कारी को नहीं पकड़ पाई है।