जयपुर में मॉनसूनी बारिश के साइड इफेक्ट, हर बार की तरह लोग होते रहे परेशान
राजधानी जयपुर में इस बार की भी मॉनसूनी बारिश ने, हर साल की तरह एक बार फिर से शहर की तमाम व्यवस्थाओं और दावों की पोल खोलकर रखा डाली.. कहीं सड़कें दरिया बन गईं तो कहीं सड़कें ही धँसने लगीं, और यह सब तब हुआ जब जयपुर नगर निगम और जेडीए जैसे विभागों ने मानसून से पहले ‘चाक-चौबंद व्यवस्थाएँ’ होने के बड़े-बड़े दावे किए थे।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जयपुर में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है.. और यही बारिश मौसम को खुशनुमा करने के साथ ही व्यवस्थाओं की पोल भी खोल रही है.. जेएलएन मार्ग, एमआई रोड, जवाहर सर्कल और अजमेर रोड जैसे शहर के कई प्रमुख रास्तों के अलावा भी कई इलाकों में जबरदस्त जलभराव देखा गया। सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को घुटने भर तक के पानी में चलने को मजबूर होना पड़ा। कई जगहों पर वाहन रेंगने लगे और जाम की स्थिति बन गई.. जिससे लोग कई घंटों तक परेशान होते रहे।
राजधानी जयपुर में इस बार की भी मॉनसूनी बारिश ने, हर साल की तरह एक बार फिर से शहर की तमाम व्यवस्थाओं और दावों की पोल खोलकर रखा डाली.. कहीं सड़कें दरिया बन गईं तो कहीं सड़कें ही धँसने लगीं