स्टार्ट अप, सुनने में यह नाम बहुत ही अच्छा लगता है, लेकिन इसकी चुनौतियां बहुत ही ज़्यादा होती हैं….चूरू के छोटे से गांव में जन्मे और जयपुर से स्कूली शिक्षा लेने वाले एक युवा ने इन चुनौतियों से पार पाते हुए माइक्रोसॉफ्ट और फोर्ज पॉइंट जैसी कंपनियों से फंडिंग हासिल करने में सफलता पाई….आइए आपको दिखाते हैं लॉग इन रेडियस के को फाउंडर राकेश सोनी से पत्रिका संवाददाता पुष्पेंद्र शर्मा की खास बातचीत….