Sukhdev Singh Gogamedi Murder: श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पूरे राजस्थान में किया गया बंद सफल रहा। प्रदेश भर में देर रात तक बंद का असर दिखाई दिया। उसके बाद देर रात जयपुर में परिवार और समर्थकों के साथ पुलिस की ग्यारह मांगों पर सहमति बनी तब जाकर इस धरने को समाप्त किया गया। सुखदेव सिंह की पत्नी शीला शेखावत ने इस धरने को समाप्त करने की घोषणा की तब जाकर पुलिस अधिकारियों की जान में जान आई।