Rajasthan Rain Alert : आज भी राजस्थान में भारी बारिश होगी। भरतपुर जिले में तो भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है, जिस वजह से जिला कलक्टर ने आज यहां स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। उधर, सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। पुलिया टूटने ने निजी बस नाले में गिर गई। जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना हाई डिप्रेशन तंत्र उड़ीसा से होते हुए छत्तीसगढ़ के उत्तरी भागों की तरफ पहुंचकर कल छत्तीसगढ़ से पूर्वी मध्य प्रदेश की तरफ आगे बढ़ चुका है। ऐसे में आगामी तीन दिनों तक राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी।
बता दें कि आज कई संभागों जैसे जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में आज दिनभर बारिश रूक-रूककर होने वाली है। आइएमडी ने आज यहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वीडियो में देखें पूरी जानकारी और अपने जिले का हाल-