जयपुर. क्रिकेट मुकाबले में सोमवार को भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया। इस खुशी में राजापार्क में लोगों ने जमकर जश्न मनाया और भारत माता की जयकार के नारे लगाए। भारत ने एशिया कप के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया। बारिश से बाधित यह मैच दो दिन में समाप्त हुआ। भारत पाकिस्तान के बीच लंबे समय बाद क्रिकेट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में रोमांच बना रहा। भारत के मैच जीतते ही कई जगह युवा जश्न भी मनाने लगे। कई जगह युवाओं ने बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच का सीधा प्रसारण देखा। मैच खत्म होते ही जश्न में डूब गए और भारत माता की जयकार के साथ थिरकने लगे।