20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

दस साल से फरार चल रहे तीन स्थाई वारंटियों को दबोचा

सांगानेर थाना पुलिस ने वारन्टियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी करीब दस साल से फरार चल रहा थे। एक ही दिन में पांच स्थाई वारन्टों का निस्तारण किया है।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Mar 31, 2023

सांगानेर थाना पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी करीब दस साल से फरार चल रहा थे। पुलिस ने एक ही दिन में पांच स्थाई वारन्टों का निस्तारण भी किया है।
एडिशनल डीसीपी (पूर्व) अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि स्थाई वारन्टियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस पर एसीपी रामसिंह चौधरी, थानाधिकारी महेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल सूरजमल, कांस्टेबल कादरमल, मुकेश सहित अन्य के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए गौतम नगर स्थाई वारंटी टोक फाटक बजाज नगर निवासी रवि उर्फ काना, जितेन्द्र उर्फ जीतू और लाला उर्फ तईया को गिरफ्तार किया है। आरोपी तीनों स्थाई वारन्टी, चोरी, नकबजनी के मामलों में दस साल से फरार चल रहे थे। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि तीनों वारन्टी दस साल तक कहां कहां छिपते रहे और इस दौरान उनका कोई आपराधिक रिकार्ड तो नहीं है। पुलिस पकड़े गए वारन्टियों से पूछताछ कर रही हैं।

यह भी पढ़ेः नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा, कहा अगर चोरी का सामान खरीदा तो अंजाम भुगतने के लिए रहे तैयार

पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाया जा रहा अभियान
पुलिस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से वारन्टियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में काफी लम्बे समय से फरार चल रहे वारन्टियों पर पुलिस फोकस कर रही है। इसके तहत अब तक सैकड़ों लोगों को पकड़ा जा चुका है और यह अभियान लगातार जारी हैं।