जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के एक दर्जन वाहन बरामद किए हैं। जिनकी बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपए है।आरोपियों के कब्जे से 2 पावर बाइक व एक रॉयल इनफील्ड सहित एक दर्जन मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
डीसीपी ज्ञान चंद यादव ने बताया कि वाहन चोरी के आरोप में आरोपी धीरज गुर्जर निवासी गंगापुर सिटी हाल निवासी सांगानेर, आरोपी सुरेश बंजारा निवासी केशवरायपाटन हाल निवासी मालपुरा गेट को गिरफ्तार किया है।
यादव ने बताया कि हेड कांस्टेबर सूरजमल, कांस्टेबल केदारमल और मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी शाखा की मदद से आरोपियो को धर दबोचा।
वाहन चोर करते थे कैटरिंग का काम
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सांगानेर में किराए के मकान में रहते हैं। आरोपी कैटरिंग का काम करते हैं। नशे का शौक पूरा करने के लिए और ऐशो आराम के लिए बाइक चोरी करते थे। कैटरिंग का काम करने जाते समय आरोपी मोटरसाइकिलों की रैकी करते थे, जिसे बाद में चोरी करते थे।
सस्ते दामों में चोरी की बाइकों को बेच देते थे आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी बाइक चोरी करते थे। उसके बाद चोरी की बाइकों को पांच से सात हजार रुपए में बेच देते थे। चोरी की बाइकों को खरीदने वाले लोगों से भी पुलिस पूछताछ करेगी।
यह था मामला
30 मई को परिवादी अंकुश मीणा ने रिपोर्ट दी थी कि वह टोंक रोड स्थित रघुनाथ पुरी में किराए के मकान में रहता है। जिसने 29 मई की रात को अपनी बाइक घर पर खड़ी की थी । रात करीब ढ़ाई बजे जब उसने देखा तो बाइक चोरी हो चुकी थी।