जयपुर। बांदीकुई न्यायालय को नवीन भवन में शिफ्ट करने के विरोध में गत शाम से टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन कर रहे वकीलों का आंदोलन रात भर जारी रहा। सर्द रात में भी वकील टंकी पर डटे हुए हैं। वकीलों का कहना है कि किसी भी सूरत में न्यायालय को नवीन भवन में शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शहर में बसवा रोड पर न्यायालय संचालित है। वकीलों का कहना है कि नवीन भवन यहां से करीब सात किमी दूरी पर बना हुआ है। नवीन भवन में वकीलों के लिए चैंबर सहित अन्य सुविधाओं का अभाव है। बार-बार मांग करने के बाद भी सुविधाओं का विस्तार नहीं किया गया है। उसके बाद भी न्यायालय को नवीन भवन में शिफ्ट किया जा रहा है। जो कि अनुचित है। नवीन भवन में शिफ्ट किए जाने के विरोध में यहां कई दिनों से अधिवक्ता संघर्ष समिति के तत्वावधान में आंदोलन चल रहा है। गत दिवस नोडल अधिकारी द्वारा 26 फरवरी से ही न्यायालय को नवीन भवन में शिफ्ट किए जाने के आदेशों के बाद वकील उग्र हो गए। उन्होंने दोपहर को न्यायालय के गेट पर ताला लगा दिया था। वहीं इसके बाद करीब साढे़ छह बजे करीब तीन दर्जन से अधिक वकील बांदीकुई तहसील कार्यालय के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक ईश्वर सिंह सहित पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर समझाइश का प्रयास किया, लेकिन वकील नहीं माने। शीत लहर के बाद भी वकील रात भर टंकी पर चढे़ रहे। रात्रि को सर्दी से बचाव के लिए वकीलों ने टंकी पर रजाईयां मंगवाई तथा रात भर नारेबाजी का दौर चलता रहा। वहीं शनिवार को सुबह नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।