6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सीजन का सबसे गर्म दिन, गर्मी भगाने के लिए जान जोखिम में डाल रहे लोग, देखे वीडियो

जयपुर @ 40.7 डिग्री

Google source verification

जयपुर

image

Jaya Gupta

May 11, 2023

जयपुर। शहर में गुरुवार को इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। हवा में नमी नहीं होने के कारण तपती दोपहर में लोग भीषण गर्मी से परेशान रहे। एक दिन में पारे ने 1.5 डिग्री की छलांग लगाई। अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर 40.7 डिग्री पर पहुंच गया। इस सीजन में पहली पार तापमान ने 40 डिग्री को क्रॉस किया है। वहीं हवा में नमी की मात्रा केवल 8 प्रतिशत होने के कारण गर्मी तापमान से भी अधिक महसूस हुई। गर्मी से बचने के लिए लोगों ने काफी जतन किए। आमेर रोड स्थित कनक घाटी में प्राचीन बावड़ी सहित शहर की अन्य बावडि़यों में दोपहर में लोग नहाते दिखे। वहीं सड़कों पर दोपहर के समय घर से बाहर निकलते समय लोग सिर और मुंह पर साफा लपेटे हुए दिखाई दिए। वहीं ठंडे पेय पदार्थों का भी सहारा लिया।

मौसम केंद्र ने अगले 48 घंटे लोगों को लू से बचने की चेतावनी दी है। इस दौरान तापमान 45 डिग्री को पार करने का पूर्वानुमान है। शनिवार को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे धूल भरी हवा अथवा आंधी आएगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ छींटे भी गिर सकते हैं।