समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मामले में सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई पर विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. आर.एन. सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि न्यायालय ने समलैंगिक विवाह के अधिकार को विधि मान्यता देने के विषय में तत्परता दिखाई है। विहिप वर्तमान परिस्थिति में इसका विरोध करती है। समाज में इस मामले में जो प्रतिक्रिया आई है, वह भी इसके पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि दुर्भाग्य से ऐसा हुआ तो यह बहुत ही दुखद स्थिति होगी। समाज इसे स्वीकार नहीं करेगा, ऐसा मेरा मानना है। विश्व हिंदू परिषद इसी विश्वास पर मुहिम चला रही है।
यदि सुप्रीम कोर्ट समझता है कि आज के समय पर इस पर बात करना जरूरी है तो मैं सर्वोच्च न्यायालय से निवेदन करूंगा आप इसे विधायिका पर छोड़ दें।