9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

तीन तलाक बिल का राज्यसभा में क्या होगा, जरूर देखिए

ट्रिपल तलाक बिल ( TripleTalaqBill ) लोकसभा ( loksabha ) में एक बार फिर पास हो गया इसके पक्ष में 303 वोट पड़े वहीं विरोध में 82 वोट पड़े। अब मोदी सरकार ( modigovernment ) की असली परीक्षा राज्यसभा में होगी

Google source verification

ट्रिपल तलाक बिल ( TripleTalaqBill ) लोकसभा में एक बार फिर पास हो गया इसके पक्ष में 303 वोट पड़े वहीं विरोध में 82 वोट पड़े। अब मोदी सरकार ( modigovernment ) की असली परीक्षा राज्यसभा में होगी…. लोकसभा में दिनभर बहस के बीच कांग्रेस और औवेसी के विरोध के साथ ही ट्रिपल तलाक बिल लोकसभा में पास हो गया। अब राज्यसभा में बिल पेश होगा। राज्यसभा ( RajyaSabha ) में बिल का क्या होगा ये आकड़ों का खेल है। लोकसभा में टीएमसी ( tmc ) सांसदों ने बिल का विरोध करते हुए वॉक आउट किया। एनडीए ( nda ) में शामिल जेडीयू ( jdu ) भी बिल के विरोध में है। राज्यसभा में बिल को लेकर सरकार के सामने बड़ी चुनौती है। संशोधन के बाद भी कांग्रेस के साथ विपक्ष बिल का विरोध क्यों कर रहा है।

मुद्दा महिलाओं के सम्मान का है। लेकिन राजनीतिक दलों ने इसे वोटबैंक की राजनीति बना दिया है। तीसरी बार पेश हुआ तीन तलाक बिल लोकसभा में पास हो गया लेकिन अब सरकार के सामने राज्यसभा में पास कराना बड़ी चुनौति है। लोकसभा में तो पिछली सरकार में भी पास हो गया। राज्यसभा में अब भी सरकार के पास बहुमत नहीं है।