उदयपुर के परसाद थाना इलाके के बारा गांव में बुधवार तड़के एक पैंथर ने सोते हुए युवक पर हमला बोल दिया। इसके बाद पैंथर करीब 100 मीटर तक उसे घसीटता हुआ जंगल में ले गया। तड़के करीब 6 बजे ग्रामीणों ने युवक का शव देख पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। सुबह करीब 8:30 बजे पुलिस की मौके पर पहुंची और जंगल से युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। उसकी गर्दन की हड्डी टूटी होने के साथ ही कमर के निचले हिस्से पैंथर द्वारा खाया हुआ था। मृतक की पहचान बारा निवासी देवीलाल मीणा के रूप में हुई है। वह हाईवे निर्माण से जुड़ी एक कंपनी में मजदूरी करता था।