जैसलमेर। दुनिया में भारत का मान बढ़ाने वाला पोकरण आज दशकों बाद भी अकाल जैसे हालात से जूझ रहा है। पोकरण ने दुनियां को तो महाशक्ति बनाया लेकिन बदले में यहां के लोगों को कैंसर और अपंगता जैसी गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। कांग्रेस हो या फिर भाजपा की सरकारों में से किसी ने खेतोलाई की सुध तक नहीं ली।