31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: 5 किलोमीटर परिधि में आग से जली घास व झाडिय़ां

भणियाणा क्षेत्र के शक्तिफौजदारसर गांव में खेतों में लगी आग से करीब 5 किलोमीटर परिधि में झाडिय़ां व घास जलकर नष्ट हो गई।

Google source verification

भणियाणा क्षेत्र के शक्तिफौजदारसर गांव में खेतों में लगी आग से करीब 5 किलोमीटर परिधि में झाडिय़ां व घास जलकर नष्ट हो गई। शक्ति फौजदारसर गांव के पश्चिम दिशा में स्थित खेतों में बुधवार को सुबह करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। सूखी घास व झाडिय़ों के कारण आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया और आग की लपटें ऊपर उठने लगी। सूचना पर भणियाणा उपखंड अधिकारी राजन लोहिया, तहसीलदार सुमित्रा चौधरी, पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल अशोककुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पोकरण नगरपालिका से दमकल भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से पानी व रेत डालकर और ट्रैक्टरों से तवी देकर आग पर करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद काबू किया गया।