14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झाबुआ

video news- 27 चौकी व थानों पर बैठक कर 1200 ग्रामीणों को किया जागरूक

जागरूकता अभियान

Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

Feb 08, 2024

झाबुआ. पुलिस द्वारा वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । सभी चौकी और थानों पर गांव के लोगों के साथ बैठक आयोजित की जा रही है। मंगलवार को डीजे व बैंड बाजे, ध्वनि विस्तारक यंत्र व शादी में देहज, दापा, शराब पर नियंत्रण करने के संबंध में एक मीटिंग बुलाई गई । जिले में सभी 27 थाना एवं चौकी में मीटिंग ली गई। मीटिंग में जिले के लगभग 1200 डीजे संचालक एवं आम जनता प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित हुए।

-सरपंच ,तड़वी व ग्रामीणों की बैठक ली

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि जिले में चल रही 10 वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। आम जनता के स्वास्थ्य को किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो। डीजे. बजाने की अनुमति के संबंध तथा दहेज दापा को लेकर गांव के सरपंच ,तड़वी एवं ढाबों वालों के अतिरिक्त ग्रामीण लोगों की मिटिंग ली गई। यहां विवाह समारोह के दौरान मद्यपान न करने के संबंध में बाल विवाह के रोकथाम, अवैध शराब डीजे. व दहेज दापा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए। आम जनता के स्वास्थ्य एवं विद्यार्थियों की परेशानियों को देखते हुए हुए शासन द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी गई। डीजे संचालकों एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शादी या अन्य कार्यक्रम में अनुमति के बाद ही निर्धारित डेसीबल में एवं शासन द्वारा निर्धारित साइलेंट जोन एवं शासकीय कार्य स्थलों के पास डीजे उपयोग न करने के संबंध में जानकारी दी गई। गांव के प्रतिष्ठित लोगों के द्वारा भी ये आश्वासन दिया गया कि कोई भी सूचना प्राप्त होने पर हम थाने पर सूचना देंगे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ रूपरेखा यादव ,थांदला अनुविभागीय अधिकारी थांदला रविन्द्रसिंह राठी ,अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सौरभ तोमर के नेतृत्व में समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी के आगामी बोर्ड परीक्षाओं एवं शादियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए डीजे संचालकों एवं नशे के विरुद्ध कार्रवाई के लिए समस्त डीजे संचालक गांव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की बैठक ली जा रही है । शादी विवाह के दौरान डीजे का उपयोग न करें डीजे से महिला एवं बच्चों को होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी दी जा रही है। परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों को होने वाली समस्याओं के बारे में समझाया गया ।