खानपुर. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक जने के कब्जे से 790 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
सीआई हरिसिंह मीणा ने बताया कि आरिफ मोहम्मद (38) पुत्र शब्बीर मोहम्मद निवासी सारोला रोड खानपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से एक कैरीबैग से 790 ग्राम गांजा जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पूर्व आपराधिक रेकार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद फरोख्त एवं अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। कार्रवाई में विशेष भूमिका कांस्टेबल सांवरमल, रघुवीर, देवेन्द्र की भूमिका रही।