भीमसागर. पिछले कुछ समय से झालावाड़ व आसपास के क्षेत्रों में पैंथर का मूवमेंट बढ़ता जा रहा है। हाल ही में गागरोन किले के पास खेतों में पैंथर आने के बाद बुधवार को झालावाड़ बारां खानपुर मेगा हाइवे पर मंडावर घाटी में पैंथर सड़क पर दौड़ता नजर आया। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक कार चालक ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। खानपुर रेंजर रवि नामा ने बताया कि बाघेर मंडावर घाटी जंगल में करीबन तीन से चार पैंथर का मूवमेंट बना हुआ है। बुधवार दोपहर में सड़क पर गुजरने का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम को भिजवाया गया है। जंगल में पैंथर के पगमार्क दिखे हैं। टीम इसकी ट्रेकिंग कर रही है।