12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

BJP को झटका, मण्डोर प्रधान की कुर्सी गंवाई

- Mandore पंचायत समिति प्रधान के उप चुनाव में निर्दलीय उषा चौधरी जीती- BJP का बहुमत होने के बावजूद क्रॉस वोटिंग से नुकसान

Google source verification

 

जोधपुर . मण्डोर पंचायत समिति के प्रधान के लिए मंगलवार को हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा। बहुमत होने के बावजूद क्रॉस वोटिंग होने से बीजेपी के हाथ से प्रधान की कुर्सी सरक गई। कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार उषा चौधरी प्रधान बन गई। उषा को 10 मत और बीजेपी की सीता विश्नोई को 7 मत मिले। उषा का कार्यकाल करीब पौने दो साल रहेगा।

 

मण्डोर पंचायत समिति में १७ सदस्य हैं। इनमें १० बीजेपी के, ६ कांग्रेस के और एक निर्दलीय उषा चौधरी है। चुनाव अधिकारी एसडीएम रोहित कुमार ने उप चुनाव के मद्देनजर मंगलवार सुबह दस बजे बैठक की। सर्वसम्मति से फैसला नहीं होने पर दोपहर एक बजे नामांकन भरे गए। बीजेपी की ओर से सीता विश्नोई को उम्मीदवार बनाया गया। जबकि कांग्रेस ने निर्दलीय उषा चौधरी समर्थन देने का फैसला किया। दोपहर ३ बजे मतदान के बाद हाथोंहाथ मतगणना की गई और उषा चौधरी को को ३ मत से विजयी घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी रोहित कुमार ने उषा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

 

भितरघात ले बैठी बीजेपी को

तत्कालीन मण्डोर प्रधान अनुश्री पूनिया के खिलाफ कुछ समय पहले भाजपा के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान १६ में से १४ वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े और पूनिया को पदच्युत कर दिया गया। इसके बाद राज्य सरकार ने भगवती सांखला को कार्यवाहक प्रधान नियुक्त किया। सांखला भी बीजेपी की थी लेकिन अनुश्री पूनिया के अविश्वास प्रस्ताव के समय हुए मतदान में अनुपस्थित रही थी। इसीके चलते भाजपा कार्यकर्ता और पंचायत समिति सदस्य अपने ही नेताओं के खिलाफ हो गए। इसका परिणाम मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी की हार रूप में देखना पड़ा।