जोधपुर के सूरसागर इलाके(Jodhpur Funeral) के नैणची बाग और खटूकुड़ी चौक में सोमवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसे देखकर पत्थर दिल भी पिघल जाए। फलोदी जिले के मतोड़ा गांव में रविवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में असमय काल के गाल में समा गए सांखला परिवार के 12 सदस्यों के शव जब अंतिम संस्कार(Emotional Funeral) के लिए चांदपोल स्थित माली समाज मोक्ष धाम पहुंचे, तो पूरा शहर सिसक उठा।