8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur Crime: दोस्त संग श्मशान में छिपा था हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर, 3 पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस मिले

महामंदिर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपए के इनामी नरेश वाल्मिकी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों श्मशान स्थल में छिपे मिले और उनके पास से तीन पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Hardcore history sheeter, Hardcore history sheeter in Rajasthan, Hardcore history sheeter arrested in Jodhpur, Hardcore history sheeter arrested in Rajasthan, Jodhpur news, Rajasthan news

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। फोटो- पत्रिका

जोधपुर। महामंदिर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपए के इनामी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उदयपुर निवासी हार्डकोर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर नरेश वाल्मिकी तथा जोधपुर निवासी अमन वाल्मिकी को उस समय पकड़ा गया, जब वे नागौरी गेट स्थित श्मशान स्थल में छिपे हुए थे।

उदयपुर पुलिस ने रखा था इनाम

दोनों आरोपी बाल कटवाने और शेविंग कराने के लिए महामंदिर क्षेत्र में आए थे, इसी दौरान पुलिस को उनकी मौजूदगी की सूचना मिली। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तीन पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पूछताछ में सामने आया कि नरेश वाल्मिकी पर उदयपुर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

पूछताछ में जुटी पुलिस

नरेश की अम्बा माता थाने के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण बसेटा से पुरानी रंजिश चली आ रही है। बताया जा रहा है कि नरेश ने प्रवीण को मारने की नीयत से दो बार अवैध हथियार मंगवाए थे, लेकिन दोनों बार हथियार पकड़े जाने के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वे जोधपुर में किस उद्देश्य से आए थे और उनके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।