जोधपुर. बॉलीवुड के मशहूर खलनायक शक्ति कपूर ने सोशल मीडिया पर चल रहे और इन दिनों हर जगह चर्चित हैशटेग मी-टू कैम्पेन के सवाल पर कहा कि इससे मेरे हिसाब से उन पर काफी हद तक अत्याचार होना बंद हो जाएगा। उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में यह बात कही। शक्ति कपूर मंगलवार दोपहर जेट एयरवेज की फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे।
मी टू मेट्रो डिस्कशन
अभिनेता शक्ति कपूर ने कहा कि मी टू मेट्रो डिस्कशन है, मैं इसे मानता हूं, मैं हमेशा मानता हूं। मेरी धर्मत्नी है, बच्चे हैं, जिंदगी में अगर लड़कियों की इज्जत नहीं करेंगे तो अच्छी बात नहीं है। क्योंकि हमें मां ने जन्म दिया है, इस मी-टू से मेरे हिसाब से उन पर काफी हद तक अत्याचार होना बंद हो जाएगा।
राजस्थान से बहुत प्यार
उन्होंने कहा कि मैंने केसी बोकाडिय़ा से लेकर पहलाज निहालानी तक कम से कम 40 फिल्में राजस्थान में की हैं, आई लव राजस्थान। वे फिल्म रंगीला राजा की शूटिंग के लिए जोधपुर आए हैं। फिल्म के दृश्य नागौर के खींवसर फोर्ट में फिल्माए जा रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता गोविंदा ,अभिनेत्री मिशिका चौरसिया,अनुपमा अग्निहोत्री और डिंगना सूर्यवंशी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन पहलाज निहलानी कर रहे हैं।
गोविंदा का डबल रोल
शक्ति कपूर ने कहा कि यह फिल्म पहलाज निहलानी के निर्देशन में बन रही है जो अभिनेता गोविंदा को इंडस्ट्री में लेकर आए थे, उन्हें इंट्रोड्यूस किया था, मैंने और गोविंदा ने तकरीबन 50 से ऊपर साथ-साथ फिल्में की हैं। इस फिल्म में फिर से हमारी जोड़ी है। यह फिल्म बहुत अच्छी है इसमें पूरा एंटरटेनमेंट है। गोविंदा डबल रोल कर रहे हैं।
तीन लड़कियां इंट्रोड्यूस कर रहे
उन्होंने कहा कि बड़ी बात यह है कि 3 नई लड़कियां इंट्रोड्यूस कर रहे हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि हम जोधपुर के दिल के करीब शूटिंग कर रहे हैं।