जोधपुर.
राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंडोर नंबर 1 स्कूल को पूर्व में अंग्रेजी माध्यम किया गया था, लेकिन सरकार ने बाद में आदेश निकाल इसे पुन: हिंदी मीडियम कर दिया। इस बात से खफा अ भिभावकों ने शुक्रवार को स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी व उनके अ भिभावक इकट्टा हो गए थे। अ भिभावकों का कहना है कि पार्षद ने आश्वस्त किया है कि जल्द स्कूल दो पारी में चलेगी, जिसमें हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम चलेंगे। प्रिंसिपल चंदनसिंह ने बताया कि सितंबर में स्कूल को पुन: हिंदी मीडियम किया गया। अक्टूबर में आदेश थे कि जो बच्चे हिंदी मीडियम में पढ़ना चाहते है तो उनसे सहमति ले लो वरना पास की स्कूल में दा खिला करवा दो। अ भिभावक विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि वे इसी स्कूल में बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाना चाहते हैं।