UP: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में स्थित दमादनपुरवा गांव अपनी अनोखी परंपरा के लिए प्रसिद्ध है, जहां अधिकांश घरों में दामाद (घरजमाई) निवास करते हैं। यह परंपरा लगभग 1970 में शुरू हुई, जब सरियापुर गांव की राजरानी का विवाह जगम्मनपुर गांव के सांवरे कठेरिया से हुआ।शादी के बाद सांवरे अपनी ससुराल में ही बस गए।धीरे-धीरे, अन्य दामादों ने भी इस गांव में बसना शुरू किया, और आज गांव के लगभग 70 घरों में से 40 से अधिक घर दामादों के हैं।