31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

VIDEO: कोतवाली तिराहा का खाली कराया स्टैंड, अब बनाई ये व्यवस्था…

शिव मंदिर के पास बनाया नया ऑटो स्टैंड, यातायात व्यवस्था सुधारने अस्पताल रोड में शिफ्ट कराए गए वाहन

Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Feb 04, 2020

कटनी. शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने को लेकर चौराहा से ऑटो की धमाचौकड़ी रोकने उन्हें किनारे में स्थान दिया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश के बाद कोतवाली तिराहा में खड़े होने वाले ऑटो को सोमवार को सख्ती के साथ अस्पताल रोड शिव मंदिर के पास शिफ्ट कराया गया। सुबह से ही तिराहे में यातायात पुलिस के जवान सक्रिय रहे और खड़े होने वाले वाहनों को मंदिर के पास निर्धारित किए गए स्थान पर भेजा। मंदिर के पास बेरीकेट हटाकर खाली कराए गए स्थान व सड़क किनारे ऑटो को कतार से खड़े कराते हुए कतार से बाहर निकलने की हिदायत दी गई। यातायात पुलिस ने नए स्थान पर दिनभर वाहनों को खड़ा कराने में लगी रही।

छात्राओं ने ऐसे दिया ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश…

खाली नजर आया तिराहा
कोतवाली तिराहा में ही ऑटो एक ओर खड़े होते थे तो मिशन चौक की ओर से आने वाले वाहन भी तिराहा से ही टर्न लेकर अस्पताल रोड, कचहरी चौराहा होते हुए स्टेशन की ओर जाते थे। जिसके चलते लोगों को तिराहे में दिनभर जाम से परेशान होना होता था। ऑटो के नए स्टैंड में शिफ्ट होने से तिराहा दिनभर खाली नजर आया और जाम से भी लोगों को निजात मिली। तिराहा में वाहन खड़े न हों, इसको लेकर भी यातायात का बल मौजूद रहा। हालांकि नए स्थान पर भेजने का ऑटो चालकों ने विरोध भी किया लेकिन उसका खास असर नहीं रहा।
घंटाघर में नहीं खड़े हुए लोडर
कलेक्टर ने घंटाघर में खड़े होने वाले लोडरों को चौराहे से हटाया गया है। सोमवार को लोडर मैदान में खड़े हुए, वहीं ऑटो के लिए निर्धारित स्थान में खड़ा कराया जाएगा। लोडर वाहनों के चौराहे से हटने से घंटाघर में भी वाहन निकालने वालों को परेशानी नहीं उठानी पड़ी।