कटनी। चैत्र नवरात्र महापर्व का आगाज आज से हो गया है और आज से ही माता रानी के भक्त मंदिर और देवालयों की ओर कूच कर गए थे। सुबह से लेकर अब तक शहर के प्रमुख शक्तिपीठ जालपा मढिया में दर्शन और पूजन का क्रम जारी है। लोग उल्लास के साथ माता रानी का पूजन कर रहे हैं। पूजन के दौरान सुख समृद्धि के साथ खुशहाली की कामना की। इसके अलावा शहर के शीतला माता मंदिर, अशोक कॉलोनी स्थित जगदंबा मंदिर मंदिर, संतोषी माता मंदिर झंडा बाजार, खेर माता मंदिर, भूमि प्रकट शारदा मंदिर विश्राम बाबा स्थित काली मंदिर सहित शहर के उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर एनकेजे कुठला क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में माता रानी का विशेष पूजन अर्चन शुरू हो गया है।