कटनी। एक अप्रैल से शराब के नए ठेके हो गए हैं। इसको लेकर के कई नई जगहों पर शराब दुकानें खुल रही हैं। कई जगह पर नियमों को ताक पर रखते हुए शराब दुकानें खोली जा रही हैं। धार्मिक स्थल एवं सार्वजनिक स्थलों को नजरअंदाज करते हुए शराब दुकान खोली जा रही है। जिसका लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। एनकेजे में अभी विरोध शांत नहीं हुआ था कि अब अशोक कॉलोनी में भी विरोध होने लगा है। यहां के रहवासियों ने मुखर होकर विरोध करना शुरू कर दिया है। पूरे क्षेत्र में पोस्टर बैनर लगाते हुए नारेबाजी प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि शराब ठेकेदार के द्वारा खिरहनी फाटक वहां पर समाप्त होता है वहां पर मुख्य मार्ग के किनारे पंजाब नेशनल बैंक के सामने शराब की दुकान खोली जा रही है। ठीक सामने 100 मीटर से भी कम दूरी पर भगवान शिव का मंदिर है और कुछ ही दूरी पर सत्यनारायण भगवान का मंदिर है व सार्वजनिक स्थल है, इसके बाद दुकान खोली जा रही है। स्थानीय निवासी डब्बू रजक, राहुल शुक्ला, कमलेश गुप्ता, अरविंद तिवारी राजेश शर्मा, रवि खरे, सुमित गुप्ता, पप्पू निषाद, महेश निषाद, प्रियंक मालवीय, छोटू गुप्ताज़ फारुख खान, आशीष गौतम, शाश्वत गुप्ता, एसपी भट्टी आदि ने कहा कि जिस स्थान पर शराब दुकान खुल रही है वह स्कूल बस स्टॉप है। यहां पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं अपने बच्चों को स्कूल भेजने, वापस आने पर लेने पहुंचती है। ऐसे में यहां पर शराब दुकान खुलने से लोगों को बड़ी परेशानी होगी। यहां पर लोगों की आवाजाही होती है यहां पर शराब दुकान खोलना उचित नहीं है।