कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन के निर्देशन में गत दिवस थाना कुठला में मैरिज गार्डन संचालकों एवं होटल लॉज संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना प्रभारी कुठला टीआई अरविंद जैन ने पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा दिए गए निर्देश बैठक में उपस्थित मैरिज गार्डन एवं होटल संचालकों एवं मैनेजर को बताए गए। सर्वप्रथम पुलिस द्वारा बताया गया कि शादी के आयोजन में वर या वधू पक्ष के द्वारा कार्यक्रम में लाये गए सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रुपए के बैग चोरी होने की घटनाएं होती है, जिसमें अपराधियों की गैंग चोरी करने के लिए बाहर से आकर सक्रिय रहती है तथा शादी समारोह में सोने चांदी एवं नकदी के बैग चोरी किए जाने की वारदात में छोटे बच्चों का उपयोग भी किया जाता है। प्रत्येक मैरिज गार्डन एवं होटल संचालक को नाइट विजन की सुविधा के हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे प्रवेश एवं निर्गम द्वार सहित संपूर्ण परिसर में लगाया जाना अनिवार्य होगा। साथ ही विवाह समारोह के दिन सुरक्षा गार्ड भी लगाए जाएं।