MP News: हरदा में करणी सेना से जुड़े छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को लेकर प्रदेशभर में क्षोभ और आक्रोश का माहौल है। राजपूत समाज द्वारा कचहरी चौक में प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार आकाशदीप नामदेव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें इस अमानवीय कृत्य पर निष्पक्ष, समयबद्ध और न्यायिक जांच की मांग की गई है। ज्ञापन के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि केवल जांच रिपोर्ट मंगवाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि तत्काल प्रभाव से कार्रवाई आवश्यक है।