25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

अजब-गजब: बच्चों की पढ़ाई छुड़वा नगर निगम में गलत फीडबैक देने के लिए परियोजना अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बुलाया, देखें वीडियो

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए नगर निगम के अधिकारियों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है। स्वच्छता में रैंकिंग के लिए शहरवासियों से फीडबैक नगर निगम के ऐप पर लिया जाना है। लेकिन नगर निगम ने पहले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों से फीडबैक कराया अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उतार दिया गया है।

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jan 30, 2020

कटनी. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए नगर निगम के अधिकारियों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है। स्वच्छता में रैंकिंग के लिए शहरवासियों से फीडबैक नगर निगम के ऐप पर लिया जाना है। लेकिन नगर निगम ने पहले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों से फीडबैक कराया अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उतार दिया गया है। शहरी क्षेत्र की 150 से अधिक आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता केंद्र छोड़कर बुधवार को नगर निगम कार्यालय पहुंची। यहां पर स्वच्छता टीम ने उनके मोबाइल पर एप डाउनलोड कराया और सात सवालों के जवाब अपने अनुसार भरवाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि परियोजना अधिकारी मीना बड़कुल व सीडीपीओ ने मीटिंग बात कहकर बुलवाया था। स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी देने की बात कह रहे थे, लेकिन यहां पर फीडबैक भरवाया गया व दूसरों ने भरवाने के लिए टारगेट दिया गया है। पहले से ही कई काम सौंपे गए हैं। बच्चों की देखभाल व पढ़ाना छुड़वाकर अब इस काम में लगा दिया है। मीन बड़कुल, शहरी क्षेत्र परियोजना अधिकारी ने कहा कि स्वच्छता जागरुकता की बैठक थी। सभी कार्यकर्ताओं को जागरुक किया गया। स्वच्छता अभियान के सात सवाल के जवाब भरवाए गए हैं। डेढ़ सौ से अधिक केंद्रों की कार्यकर्ता पहुंची थीं। आंगनवाड़ी केंद्रों को सहायिकाएं चल रहीं थीं। बैठक में पांच मिनट विभागीय चर्चा भी की गई।

 

यहां दवाएं युवाओं को नशे में कर रहीं मदहोश, जब बने ये हालात तो यहां लोगों को जलानी पड़ी सैकड़ों सीरपों की होली देखें वीडियो

 

इनका कहना है
सीडीपीओ द्वारा स्वच्छता को लेकर एक बैठक नगर निगम में होने की जानकारी दी गई थी। इसमें कहा गया था कि परिसर को कैसे स्वच्छ रखना है यह बताया जाना है, लेकिन यह जानकारी नहीं दी गई कि एप डाउनलोड कराया गया और फीडबैक लिया गया। इस संबंध में पता लगाया जाएगा।
नयन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग।

शहर में स्वच्छता के लिए टीम काम कर रही है। लोगों को जागरुक करने व केंद्रों में सफाई रखने के लिए जागरुक करना था। एप में फीडबैक से शहर का ही नाम बढ़ेगा। सभी के सहयोग से ही नगर निगम स्वच्छता में बेहतर काम कर पाएगी।
आरपी सिंह, आयुक्त नगर निगम।