कटनी. सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान बताने और देश में जागरुकता का संदेश देने मुरैना के एक युवक ने नौकरी छोड़कर 23 हजार किमी. की साइकिल यात्रा करने का संकल्प लिया। संकल्प के चलते कई प्रदेशों की यात्रा करने के बाद युवक शनिवार को कटनी पहुंचा। मुरैना निवासी ब्रजेश शर्मा गांधीनगर में टाटा कंसल्टेंसी सर्विस में कार्यरत थे। 15 अगस्त 2019 को उन्होंने प्रधानमंत्री की सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त देश की स्पीच सुनीं और उससे प्रभावित होकर ब्रजेश ने देशभर में जागरुकता के लिए साइकिल यात्रा करने का फैसला लिया। जिसके लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और 17 सितंबर को गांधीनगर से 23 हजार किमी. की यात्रा एक साल में पूरी करने का संकल्प लेकर जागरुकता अभियान शुरू किया। गुजरात के साथ हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उप्र होते हुए वे वर्तमान में मप्र का भ्रमण कर रहे हैं। अभी तक युवक ने छह हजार किमी. से अधिक की यात्रा पूरी की है। यात्रा का समापन वे कहां करेेंगे, इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं किया है।
बिना पंजीयन दौड़ रहे थे 18 वाहन, फिर पुलिस ने किया ये काम…
एक लाख 70 हजार बच्चों को कर चुके हैं जागरुक
यात्रा के दौरान ही वे स्कूलों में संपर्क कर छात्रों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने जागरुक करते हैं। ब्रजेश ने अभी तक सैकड़ों स्कूलों में जागरुकता अभियान चलाया है और उसके अंतर्गत एक लाख 70 हजार बच्चों को जागरुक कर चुके हैं। कटनी पहुंचकर भी उन्होंने शहर का भ्रमण किया और स्कूलों में संपर्क कर छात्रों को जागरुक किया।